पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 | PM CARES for children scheme Registration, Portal Link, लाभ एवं उद्देश्य

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 | pm cares for children scheme | pm cares for children scheme registration | pm cares portal | pm care fund | how to get pm care for children’s scheme

नमस्कार दोस्तों करोना महामारी दुनिया भर में कई लाख लोगों के प्राण लिए और भारत में भी कई हजार लोगों के प्राण गए जिसमें कोई बच्चों के माता-पिता ओके प्राण चले गए बहुत से बच्चे अनाथ हो गए ऐसे ही बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और देखभाल करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस की 2022 की शुरुआत की है

पीएम केयर्स फंड चिल्ड्रन स्कीम के बारे में अधिक जानकारी जैसे पीएम स्क्वेअर कॉल सुरंग योजना के लाभ क्या है रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल क्या है आदि की विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 | PM CARES for children scheme   Registration, Portal Link, लाभ एवं उद्देश्य

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022

कोविड-19 के समय जिन बच्चों के जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था उनकी देखभाल बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 29 मई 2022 को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की शुरुआत की है.

ना के माध्यम से बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी 23 साल के होने तक.

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 Summary By Yojana Mitr

योजना का नामपीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम
साल2022
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा
उद्देश्य  कोरोना से अनाथ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था एवं देखभाल करना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmcaresforchildren.in
लाभार्थी की उम्र0 से 23 वर्ष के बच्चे

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस स्कीम 2022 का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य कोरोना महामारी के समय जो बच्चे अनाथ हो गए थे जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया था उनके स्वास्थ्य सुविधा शिक्षा की व्यवस्था और वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है.

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 के लाभ क्या है?

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 के जरिए अनाथ बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएंगी आइए जानते हैं इन बातों को संक्षिप्त में

बच्चों की शिक्षा में कौन सी मदद की जाएगी?

  • पीएम के एयरपोर्ट चिल्ड्रन स्कीम के तहत 6 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्राइमरी शिक्षा पालन पोषण और उनके स्वास्थ्य की जांच आंगन आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा की जाएगी
  • इस योजना के तहत 6 से 10 साल तक की उम्र वाले बच्चों के एडमिशन नजदीकी सेंट्रल स्कूल नव विद्यालय अथवा प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराए जाएंगे
  • जिन बच्चों की उम्र 18 से 18 साल के  बीच में है
    • अगर बच्चे बाकी परिवार के साथ रह रहे थे उनका प्रवेश नजदीकी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, केंद्रीय विद्यालय (KVs), निजी स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाएगा
    • बच्चों की आवासीय मदद के लिए बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एकलव्य मॉडल स्कूल, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय या अन्य कोई अवश्य स्कूल में नाम अंकित कराया जाएगा संबंधित योजना दिशा दर्शकों के अधीन
    • इन बच्चों को 6 से 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त प्राप्त होगी
    • इन बच्चों की छुट्टियों के दौरान आवास की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी
  • इस योजना के तहत 18 से 23 वर्ष के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा लोन एनी (education loan) दिलाने में सहायता की जाएगी
    • एजुकेशन लोन का ब्याज देने में लाभार्थी अगर असमर्थ है तो व्यास का भुगतान पीएम केयर से किया जाएग
    • एक विकल्प के रूप में स्कॉलरशिप दी जाएगी पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्किन के लाभार्थी बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ माइनर अफेयर्स एंड डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन इन स्कीम के तहत लाभार्थी पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे.

स्वास्थ्य बीमा

  • सभी अनाथ बच्चों को आयुष्मान भारत योजना पीएम जय के तहत ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा
  • 18 वर्ष का होने तक पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के माध्यम से बीमा का प्रीमियम दिया जाएगा इसके अलावा 6 साल तक के बच्चों का पालन पोषण के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की हेल्प ली जाएगी

वित्तीय सहायता

  • करोना महामारी से पीड़ित लाभार्थी बच्चों के लिए लम सम अमाउंट उनके पोस्ट ऑफिस अकाउंट को खोलने और पहचान हो जाने के बाद जमा कर दी जाएगी
  • ट्रांसफर किए गए राशि 10 लाख रुपए के ऊपर ब्याज के रूप में ₹4000 प्रति माह 18 से 23 साल के बच्चों के लिए मिलेंगे
  • 23 साल उम्र होने के बाद 10 लाख रुपए की पूरी राशि प्राप्त होगी

स्वास्थ्य बीमा Pm – Jay Scheme के तहत बच्चों को कौन से लाभ मिलेंगे?

योजना के तहत बीमा में निम्नलिखित किया गया सभी खर्च शामिल है?

  • मेडिकल परीक्षण, उपचार और परामर्श
  • पूर्व अस्पताल भर्ती
  • दवा और चिकित्सा उपभोग वस्तुएं
  • Non-intensive and intensive care services 
  • Diagnostic and laboratory investigations 
  • Medical Implementation services 
  • Accommodation benefit – आवास लाभ
  • Food Services – खाद्य सेवाएं 
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएं
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिन तक अनुवर्ती देखभाल

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 योजना की पात्रता क्या है?

  • कोरोना महामारी के कारण 11.3.2020 और 29.2.2022 के बीच में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खोया है या Surviving Parent या फिर कानूनी अभिभावक (लीगल गार्डियन) / दत्तक माता पिता / अकेले दत्तक पेरेंट्स को खोया है वह बच्चे
  • जिन बच्चों की उम्र 18 साल पूरे ना हुई हो अपने माता-पिता को खाने से पहले वह बच्चे पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत पात्र है.

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2022 प्रक्रिया कैसे होगी?

  • POLICE, DCPU  Children and Civil society organization की मदद से जिलाधिकारी द्वारा अभियान चलाए जाएंगे बच्चों की पहचान के लिए
  • ऐसे बच्चों की रिपोर्ट CWC को करने के लिए ग्राम पंचायतों आंगनवाड़ी और आशा नेटवर्क को संवेदनशील बनाया जाएगा
  • इस विषय में आम जनता को सूचित करने और CWC के समक्ष ऐसे बच्चों को प्रस्तुत करने करने चाइल्ड लाइन (1098) या DCPU के माध्यम से उनके ठिकानों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय भाषा में प्रचार किया जाएगा.
  • जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया है और इस योजना के तहत सहायता चाहते हैं उन्हें चाइल्ड लाइन 1098 या फिर (District Child Protection Unit) DCPU या किसी अन्य एजेंसी के व्यक्ति द्वारा CWC के नोटिस करने के 24 घंटे के भीतर पेश किया जा सकता है. 
  • योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र, CWC के सामने बच्चों को पेश करने के पहले बच्चों द्वारा आया उस वक्त देखभाल करने वाले और किसी एजेंसी द्वारा भरा जा सकता है.
  • CWC, DCPU की मदद से तथ्यों को इकट्ठा किया जाएगा, जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है जिसमें मृतक माता-पिता का विवरण, घर का पता, स्कूल संपर्क विवरण, विस्तारित परिवार के सदस्यों की वार्षिक आय, रिश्तेदार और परिजन
  • CWC माता पिता की  मृत्यु के कारण को उनके मृत्यु प्रमाण पत्र या फिर पूछताछ के माध्यम से सत्यापित करेगी और पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस के पोर्टल पर अपडेट कर देगी
  • प्रत्येक मामले पक्षियों का पता लगाने के बाद CWC बच्चों के संबंध में DM को अपनी सिफारिश दे सकती है.
  • आवेदनों को संशोधित करते समय (फर्स्ट इन फर्स्ट आउट) के सिद्धांत का पालन किया जा सकता है.
  • योजना के लिए DM बच्चों के पात्रता की पुष्टि कर सकता है. योजना के तहत बच्चों की पात्रता के संबंध में DM द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा.

Leave a Comment