हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना 2022 : आवेदन फॉर्म, पंजीयन

हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना 2022 | Haryana Old Age Pension | वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन | Old Age Pension Haryana in Hindi | check status beneficiary list | download form eligibility criteria @socialjusticehry.gov.in

हरियाणा ओल्ड एज पेंशन का आरंभ हरियाणा सरकार द्वारा वृद्धों को  वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है इस योजना के अंतर्गत राज्य के 60 या उससे अधिक आयु के वृद्ध नागरिकों को 2022 में 2500 रुपए की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी

आज हम आपको इस आर्टिकल में हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के से जुड़े सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया दस्तावेज पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे हैं.

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना
हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना
अनुक्रम लपवा
1. हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना 2022

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना 2022

इस योजना के तहत हरियाणा सरकार राज्य के सभी स्त्री और पुरुष जिनकी उम्र 60 साल या 60 साल से अधिक है लाभ ले सकते हैं इस योजना के तहत सरकार आवेदन कर्ताओं को 2500  रुपए महीना देगी जिससे उन्हें आर्थिक प्रबलता मिलेगी.

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जमा होगी इसके लिए बैंक अकाउंट और उससे जुड़ा आधार कार्ड जरूरी है.

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना Summary By Yojana Mitr

योजना का नामवृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना
राज्यहरियाणा
इनके द्वारा शुरू की गयी   हरियाणा राज्य सरकार द्वारा
लाभहरियाणा के वृद्धाजन
उद्देश्यहरियाणा बुजुर्ग लोगो को आर्थिक सहाय्यता प्रदान करना 
अधिकारिक वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0172-2715090, 1800-2000-023 
हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना Summary By Yojana Mitr



हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना नई सुविधा

इस योजना के तहत वृद्ध नागरिकों को बार-बार बैंक में जाने की जरूरत नहीं अबे नजदीकी जन सेवा केंद्र सीएससी सेंटर जाकर अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना उद्देश्य

जैसे कि आप जानते ही हैं देश के कई बुजुर्ग व्यक्तियों के पास आए अंबानी का कोई साधन नहीं है इसलिए हरियाणा राज्य सरकार ने अपने राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को सम्मान भत्ता यानी इस योजना के जरिए राज्य के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पुरुषों और स्त्रियों को ₹2500 रुपए की धनराशि प्रतिमा आर्थिक सहायता प्रदान करें

बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के जरिए पेंशन धनराशि प्राप्त करके वृद्धजन अच्छे से जीवन यापन करने में मदद होगी

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभ

  • बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान योजना का लाभ केवल जिनकी आयु 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होगी वही उठा पाएंगे
  • इस योजना के तहत आवेदन कर्ताओं को प्रतिमाह ₹2500 रुपए मिलेंगे
  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा सरकार के नागरिक ही उठा पाएंगे

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता

  • आवेदन कर्ता की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से कम होना चाहिए
  • आवेदन करता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के जरूरी दस्तावेज

  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आधार कार्ड जो दिए गए बैंक पासबुक से लिंक होना चाहिए
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे आवेदन करें?

बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लिए सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा
  • सीएससी केंद्र में जाकर संचालक को बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के आवेदन करने की जानकारी देनी होगी
  • हमने ऊपर जो जो आवश्यक दस्तावेज आपको बताया है वह संचालक को देने होंगे
  • अब संचालक आपका फॉर्म भर देगा
  • आपको संचालक को भरे जाने वाले विवरण प्रदान करने होंग
  • फॉर्म भरकर पूरा होने के बाद संचालक द्वारा आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा
  • इस नंबर को आप को संभाल कर रखना होगा इस नंबर के जरिए आप आवेदन की स्थिति जान सकेंगे

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट ऑफ हरियाणा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
  • इसके पश्चात दाईं तरफ दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म कब पेज खुल जाएगा
  • इस पेज पर आपको अपने आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • एप्लीकेशन फॉर्म आपके सर डिवाइस में डाउनलोड होगा या डाउनलोड करने के लिए परमिशन मांगेगा

हरियाणा बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना स्टेटस कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट ऑफ हरियाणा के वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको आधार पेंशन आईडी खाता संख्या पेंशन विवरण के नीचे लाभार्थियों की सूची देखें या लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा इसमें आपको जरूरी जानकारी भर देनी है जैसे जिला, क्षेत्र, नगरपालिका, गांव, पेंशन का नाम और लाभ पत्र आईडी (जो आपका आवेदन करते समय मिली थी) या फिर अपना नाम,  बैंक अकाउंट नंबर से करना चाहते हैं जैसे इन तीन बातों से आप एक चयन करना होगा
  • दिया गया कैप्चा कोड भरकर लाभ पत्र की सूची देखें बटन पर क्लिक करना है

अब आपके सामने ला पत्र की सूची आ जाएगी.

हम आशा करते हैं कि आपको अपना आवेदन पत्र का स्टेटस देखने की प्रक्रिया पता चल गई होगी.

Leave a Comment