धान की सीधी बिजाई योजना 2022, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, पोर्टल, आवश्यक Documents

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 | हरियाणा धान की सीधी बिजाई योजना | आवेदन प्रक्रिया (रजिस्ट्रेशन) | पात्रता | पोर्टल | मेरी फसल मेरा ब्यौरा | आवश्यक दस्तावेज | विशेषताएं एवं लाभ | आवेदन प्रक्रिया | टोल फ्री नंबर

हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा धान की खेती की जाती है जिसके लिए परंपरागत खेती पद्धति में पानी की आवश्यकता ज्यादा मात्रा में जरूरी होती है पानी की सिंचाई करने से हरियाणा के भूजल स्तर पर गिरावट हो रही है और कई भागों में पानी की समस्या बहुत बढ़ रही है. 

धान की सीधी बिजाई योजना 2022
धान की सीधी बिजाई योजना 2022

गिरते भूमिगत पानी स्तर के कारण हरियाणा सरकार राज्य में जागरूकता अभियान चलाती रहती है इसीलिए हरियाणा सरकार द्वारा धान की सीधी बिजाई योजना 2022  लाई गई है इस योजना के तहत किसानों को धान की खेती सीधी बिजाई के जरिए करनी होगी जिसमें पानी की आवश्यकता परंपरागत पद्धति से कम पड़ती है.

धान की सीधी बिजाई योजना क्या है धान की सीधी बिजाई कैसे करें चाहे डीएसआर योजना के लाभ आवश्यक दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हमने कोशिश की है कि आपको योजना की हर छोटी जानकारी दे सके.

अनुक्रम लपवा

धान की सीधी बिजाई योजना 2022

धान की खेती हरियाणा में ज्यादा होती है, इसमें परंपरागत पद्धति में बहुत ज्यादा पानी इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए किसान बोरवेल या फिर नहर के पानी पर निर्भर है और ज्यादा पानी की सिंचाई करनी पड़ती है  जिससे जमीन में पानी का स्तर गिरता जा रहा है इस समस्या की ओर एक कदम उठाते हुए परंपरागत पद्धति से कम पानी में कम खर्चे में कम मेहनत में खेती की जा सकती है इन बातों की लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा धान की सीधी बिजाई योजना 2022 लाई गई है.

यह योजना शुरुआत में हरियाणा के 12 जिलों में शुरू की जा रही है इन 12 जिलों में सोनीपत अंबाला जींद हिसार करनाल और कुरुक्षेत्र प्रमुख है

हरियाणा में धान की सीधी बिजाई योजना के अंतर्गत 1 लाख एकड़ से अधिक जमीन को कवर किया जाएगा तथा इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ ₹4000 प्रदान किए जाएंगे इस योजना की कोई शर्त नहीं है आप जितने चाहे उतने कर के लिए योजना अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं.

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 Summary By Yojana Mitr

योजना का नामधान की सीधी बिजाई योजना 2022
इनके द्वारा शुरू की गयीहरियाणा सरकार द्वारा
लाभपानी की 15-20 परसेंट की बचत होगी
उद्देश्यगिरते भू-जल स्तर को रोकना
साल2022
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fasal.haryana.gov.in/
टोल फ्री नंबर18001802117
धान की सीधी बिजाई योजना 2022 Summary By Yojana Mitr

क्या होती है धान की सीधी बिजाई (DSR)? | DSR क्या है?

धान की सीधी बिजाई करने के लिए सबसे पहले खेत को एक समान करना पड़ता है उसके बाद भारी मशीन अथवा ट्रैक्टर द्वारा चलने वाली मशीन द्वारा बुवाई करनी पड़ती है यह या वैसे ही काम करती है जैसे हम हाथ से चावल (राइस) की बुवाई करते हैं बस इसमें किसानों को कम पानी, कम खर्चा, और कम मेहनत पड़ती है और इसमें धान की नर्सरी करने की जरूरत नहीं पड़ती.

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा सरकार का प्रमुख उद्देश्य राज्य में गिरते भूजल संकट को रोकना है.

धान की सीधी बिजाई योजना के लाभ क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई यो योजना पर्यावरण संतुलन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है इसके अन्य विशेषताएं एवं लाभ यह रहे

  • धान की सीधी बुवाई करने से पानी की बचत 15 से 20% होगी और जिससे भूजल स्तर के संकट कम करने में मदद होगी
  • धान की सीधी बिजाई योजना 2022 के अंतर्गत किसानों को ₹4000 प्रति एकड़ सब्सिडी के रूप में प्राप्त होंगे जिससे उन्हें आर्थिक प्रबलता मिलेगी, जिसमें किसानों को कोई शर्त नहीं है जैसे 5 एकड़ करें या फिर 10 एकड़ करें
  • जो योजना हरियाणा के 12 जिलों में लगभग 1 लाख एकड़ भूमि के अंतर्गत शुरू की जाएगी
  • धान की सीधी बिजाई में रंगों की आवश्यकता कम पड़ती है जिससे खर्चे में बचत होगी
  • अगर आप धान की सीधी बुवाई के लिए जरूरी मशीन खरीद करते हैं तो राज्य सरकार के द्वारा ₹40000 का अनुदान भी दिया जाएगा.

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 की जरूरी दस्तावेज (Documents)

चलिए जानते हैं इस योजना के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी

  • जमीन के कागजात
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • पैन कार्ड
  • आवेदन कर्ता का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बोई फसल का सर्वे ब्यूरो

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया

धान की सिंचाई योजना 2022 को आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा कर लेने हैं 

अब आवेदन करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा, यहां पर जाने के बाद आपको सभी आवश्यक जानकारियों को भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा.

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 का पंजीकरण 30 जून 2022 तक होंगे.

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 रिलेटेड टोल फ्री नंबर और आधिकारिक वेबसाइट लिंक

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 का सत्यापन प्रक्रिया

धान की सीधी बुवाई करके आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद सत्यापन प्रक्रिया के लिए आपको कुछ नहीं करना है. योजना का सत्यापन का काम प्रशासन करेगी जिसके लिए कृषि अधिकारी पटवारी नंबरदार एवं किसान कमेटी द्वारा आपके गांव जाकर सत्यापन किया जाएगा सभी जानकारी सही पाने के बाद आपकी बैंक की डिटेल आगे भेज दी जाएंगी और योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से आपको प्राप्त होगा.

ज्यादा तर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

धान की सीधी बिजाई योजना 2022 क्या है?

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के माध्यम से धान की खेती परंपरागत पद्धति को छोड़ ड्रिल पद्धति से की जाएगी.

धान की सीधी बिजाई योजना के तहत कितना लाभ प्राप्त होगा?

इस योजना के माध्यम से किसान को ₹4000 प्रति एकड़ प्राप्त होंगे.

धान की सीधी बिजाई योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

धान की सीधी बिजाई योजना के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 है.

धान की सीधी बिजाई योजना का पंजीकरण किस पोर्टल पर करना होगा?

धान की सीधी बिजाई योजना का पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करना होगा. https://fasal.haryana.gov.in/

यह भी पढ़े

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022: शुरुआत, उद्देश्य, लाभ, पात्रता

Leave a Comment