अग्निपथ भर्ती योजना 2022 | अग्निपथ योजना | Agneepath Yojana army | Agneepath Yojana 2022 | agneepath scheme | अग्निपथ प्रवेश योजना | अग्निपथ योजना क्या है | Agneepath age limit | Agneepath Yojana in Hindi | Agneepath Yojana recruitment 2022 | agneepath Yojana eligibility | अग्नीपथ योजना ऑनलाइन आवेदन
नमस्कार दोस्तों, देश के युवा नागरिकों के लिए जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए भारत सरकार द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना का आरंभ किया गया है जिसका नाम अग्निपथ योजना 2022 है इस योजना के तहत 4 साल के लिए थल सेना, वायु सेना, नौसेना में अग्नि वीरों को भर्ती होने का मौका दिया जाएगा.अग्नीपथ योजना क्या है योजना की विशेषताएं योजना के तहत सैलरी कितनी मिलेगी बीमा इंश्योरेंस कवर कितना होगा योग्यता एवं एलिजिबिलिटी क्या है इन सभी बातों को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूर्ण पढ़ें और यदि कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछें. (हम आपको प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास अवश्य करेंगे.)
![अग्निपथ योजना 2022 | सरकारी योजना By Yojana Mitr](https://sarkariyojana.help/wp-content/uploads/2022/06/agneepath-scheme-1024x576-1.jpg.webp)
अग्निपथ भर्ती योजना 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और 3 सेना प्रमुख ने मंगलवार 14 जून 2022 को अग्नीपथ योजना का औपचारिक ऐलान कर दिया इस योजना के तहत युवा सेना अग्नि वीरों को सेना में अपनी 4 साल की सेवा देने का अवसर मिलेगा अग्नीपथ भर्ती योजना सरकार की एक क्रांतिकारी पहल है इस योजना के तहत चुने हुए युवाओं को अग्निवीर के रूप में सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा अग्नीपथ भर्ती योजना 2022 की घोषणा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि हमने भारतीय सेना को विश्वस्तरीय बेहतरीन बनाने के लिए अग्निपथ योजना 2022 लॉन्च की है साथियों योजना भारतीय सेना को आधुनिक एवं सुसज्जित बनाएगी अग्निपथ योजना के तहत लाभार्थी को 4 साल तक नौकरी पर रख कर फिर उन्हें सेवा मुक्त किया जाएगा 4 साल तक सेवा देने के बाद इनमें से 25 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ सैनिक को स्थाई भी कर सकते हैं जिससे भारतीय सेना को बेहतरीन और बढ़िया बहादुर सैनिकों की प्राप्ति होगी.
अग्निपथ योजना 2022 Summary By Yojana Mitr
योजना का नाम | अग्निपथ योजना 2022 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा |
उद्देश्य | भारतीय युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा का मौका देना और आत्मनिर्भर बनाना. |
साल | 2022 |
आयु सीमा | 17.5 से 21 साल |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | joinindianarmy.nic.in |
अग्निपथ योजना 2022 का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना 2022 का उद्देश्य युवाओं को नौकरी और देश सेवा का मौका देना है साथ ही भारतीय सेना को बहादुर एवं जोशीले अग्निवीर प्रदान करना है और इससे सेना की औसत उम्र कम करने में से कम करने की शान कम करने में सहायता होगी यह सेना में आयु प्रोफाइल को कम करने का एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगी यहां से सेवा मुक्त सैनिक देश के अन्य संस्थानों में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकेंगे इस योजना की मदद से रक्षा खर्चों में भी बचत होगी.
अग्निपथ योजना 2022 की विशेषताएं
अग्नीपथ योजना की विशेषताएं निम्नलिखित है
- इस योजना के तहत जिन युवाओं का चयन किया जाएगा उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा.
- अग्नीपथ योजना के तहत युवाओं को 4 साल सेना में सेवा देने का मौका दिया जाएगा उसके बाद उन्हें सेवा मुक्त कर दिया जाएगा आगे के रोजगार के लिए सेना द्वारा मदद की जाएगी
- 4 साल सेवा पूरी होने के बाद 75% अग्नि वीरों को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा और शेष 25% बहादुर सैनिकों को आगे सेना की नौकरी पर रखा जाएगा.
- अग्नीपथ योजना 2022 के तहत चयनित अग्नि वीरों को 10 सप्ताह से लेकर 6 महीने की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.
- सशस्त्र बलों युवाओं को प्रोफाइल तैयार करने का मसौदा इस योजना के तहत किया जाएगा इससे युवाओं को नई-नई तकनीकों में ट्रेनिंग दी जाएगी.
अग्नीपथ योजना 2022 के तहत अग्नि वीरों को पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं होगा.
यह योजना युवाओं को सशस्त्र बलों के नियमित संवर्ग में सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी,
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 14, 2022
अग्निवीरों को प्रशिक्षण अवधि सहित 4 वर्ष की सेवा अवधि के लिए एक अच्छे वित्तीय पैकेज के साथ नामांकित किया जाएगा pic.twitter.com/DyXbVhQSiv
#Agnipath योजना सभी अग्निवीरों को ₹ 30,000 प्रति माह और चौथे वर्ष में ₹40,000 प्रति माह तक का आकर्षक मासिक पैकेज प्रदान करेगी,
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 14, 2022
4 साल पूरे होने पर सभी उम्मीदवारों के लिए एक समग्र वित्तीय पैकेज, ‘सेवा निधि’ का भी प्रावधान है। pic.twitter.com/TC9bXcz13a
अग्निपथ योजना 2022 के 4 साल पूरे होने के बाद क्या होगा.
कई सवाल उठ रहे थे कि अग्नि ब्यूरो के 4 साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फ़ीसदी अग्नि वीरों की स्थाई बढ़ती कर ली जाएगी लेकिन शेष 75% युवाओं के पास 4 साल बाद क्या विकल्प है?
- इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि मैं उससे मंत्रालय और राज्य सरकारों ने यह इच्छा व्यक्त की है कि उनके मंत्रालय और कॉरपोरेशन में अगर कोई भर्ती आती है तो अग्नि वीरों को सेवानिवृत्ति के बाद इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस योजना को 4 साल पूरा करने वाले अग्नि वीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रश्नों का उत्तर देते कहा अग्निपथ योजना के तहत सेवा के 4 साल बाद यूपी सरकार पुलिस और अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी.
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अग्निवीरों के 4 साल होने सेवा होने के बाद जवानों को राज्य पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
- असम के मंत्री हिम्मत विश्वा शर्मा ने कहा कि अग्नि वीरों के सेवानिवृत्ति 4 साल बाद असम आरोग्य निधि पहल में प्राथमिकता दी जाएगी.
अग्निपथ योजना से जुड़े मिथक और तथ्य / सत्य और असत्य
1) मिथक: अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित
Fact: जो लोग उद्यमी बनना चाहते हैं उन्हें वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण योजना मिलेगी. जो आगे पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें 12वीं कक्षा के समकक्ष सर्टिफिकेट और आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिजिंग कोर्स दिया जाएगा। जो लोग नौकरी का विकल्प चुनना चाहते हैं उन्हें सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों में प्राथमिकता दी जाएगी
2) मिथक: युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के अवसर घटेंगे
Fact: युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने के अवसर बल्कि बढ़ेंगे. आने वाले वर्षों में, अग्निवीरों की भर्ती सशस्त्र बलों में वर्तमान भर्ती की लगभग तिगुनी होगी.
3) मिथक: अग्निपथ से प्रभावित होगी रेजिमेंटल बॉन्डिंग
Fact: रेजिमेंटल सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. वास्तव में, इसे और अधिक बल दिया जाएगा क्योंकि यूनिट के सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ अग्निवीरों का चयन किया जाएगा.
4) मिथक: अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की प्रभावशीलता को नुकसान पहुंचाएगी
Fact: पहले वर्ष में भर्ती होने वाले अग्निवीरों की संख्या सशस्त्र बलों का केवल 3 प्रतिशत होगी। चार साल बाद सेना में फिर से शामिल होने से पहले अग्निवीरों के प्रदर्शन का परीक्षण किया जाएगा। इसलिए, सेना पर्यवेक्षी रैंक के लिए परीक्षण किए गए और आजमाए गए कर्मियों को प्राप्त करेगी.
इस तरह की अल्पकालिक भर्ती प्रणाली अधिकांश देशों में मौजूद है और इसलिए पहले से ही इसका परीक्षण किया जा चुका है और इसे युवा और चुस्त सेना के लिए सर्वोत्तम अभ्यास माना जाता है
5) मिथक: 21 साल के बच्चे सेना के लिए अपरिपक्व और अविश्वसनीय होते हैं.
Fact: दुनिया भर में अधिकांश सेनाएं अपने युवाओं पर निर्भर करती हैं. किसी भी समय अनुभवी लोगों से अधिक युवा नहीं होंगे. वर्तमान योजना युवाओं और अनुभवी पर्यवेक्षी रैंकों का केवल 50% -50% का सही मिश्रण, धीरे-धीरे बहुत लंबे समय में लाएगी.
6) मिथक: आतंकी समूहों में शामिल होने की चपेट में आ सकते हैं अग्निवीर
Fact: चार साल तक वर्दी पहनने वाले युवा जीवन भर देश के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.
अब भी, हजारों कौशल आदि के साथ सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त होते हैं, लेकिन उनके राष्ट्र विरोधी ताकतों में शामिल होने का कोई उदाहरण नहीं है.
7) मिथक: पूर्व सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ कोई परामर्श नहीं किया गया.
Fact: पिछले दो वर्षों से सेवारत सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया है. सैन्य अधिकारियों के विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। कई पूर्व अधिकारियों ने योजना के लाभों की पहचान की है.
युवाओं के विरोध के बाद आवेदन करता की उम्र सीमा बढ़ा दी गयी.
अग्निपथ योजना 2022 के घोषणा के साथ देश के युवा नाराज होगये और उनके द्वारा कई प्रदर्शन किये गए. इसके बाद सरकार द्वारा इस अग्निपथ योजना के तहत आवेदन करता की उम्र सीमा 17.5 साल से बढाकर 21 साल करदी गई है.
भारतीय वायु सेना ने ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना पर विवरण जारी किया
'Agnipath' recruitment scheme details released by Indian Air Force
— ANI (@ANI) June 19, 2022
2/2 pic.twitter.com/8bIXlTp7sJ
अग्निपथ योजना 2022 के लिए पात्रता / योग्यता Qualification
अग्निपथ योजना 2022 के लिए युवा निम्नलिखित योग्यता वाला होना चाहिए :
- युवा की आयु साले 21 साल से 23 साल के बीच में होनी चाहिए.
- युवा को 10 वीं अथवा 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- युवा देश का नागरिक होना चाहिए.
युवाओं को शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए.
अग्नीपथ योजना 2022 के लिए आर्थिक पैकेज एवं लाभ के बारे में आगे बताया गया है इस आर्टिकल को पढ़ते रहे.
अग्निपथ योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज / Important Document
- निवास प्रमाण पत्र
- मार्कशीट दसवीं अथवा बारहवीं की
- आधार कार्ड
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
अग्निपथ योजना 2022 के लाभ / Benefits
अग्नीपथ योजना 2022 के लाभ निम्नलिखित है :
अग्निवीरों को आर्थिक पैकेज :
- अग्नि वीरो को शुरुआत से ₹30000 प्रति माह वेतन और चौथे साल में ₹40000 प्रति माह मंथली पैकेज प्रदान किया जाएगा.
- योजना के तहत अग्नि वीरों को राशन भत्ता जोखिम भत्ता वर्दी एवं यात्रा भत्ता भी प्रदान होगा.
- अग्नीपथ योजना 2022 के नियुक्ति सेवा निधि में वेतन मासिक वेतन का 30 परसेंट का योगदान होगा और इतना ही सरकार द्वारा भी दिया जाएगा एवं 4 साल बाद लगभग 10 से 12 लाख रुपए की राशि ब्याज सहित प्रदान होगी यह राशि टैक्स फ्री होगी.
- अग्निपथ योजना 2022 के तहत अग्नि ब्यूरो को उच्च शिक्षण के लिए कौशल पात्रता प्रमाण पत्र और क्रेडिट अंक भी दिए जाएंगे.
अग्निवीरों को मृत्यु क्षतिपूर्ति :
- अग्नीपथ योजना 2022 के ड्यूटी पर मृत्यु हुई तो 44 लाख रुपए अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.
- साथ ही में सेवा निधि सहित 4 वर्ष तक सेवा न किए गए इससे का भुगतान किया जाएगा.
अग्निवीरों को विकलांगता क्षतिपूर्ति :
- अग्नीपथ योजना 2022 के तहत विकलांगता क्षति पूर्ति होने पर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा घोषित मुआवजा दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत 100% विकलांगता पर 44 लाख 75 प्रसेंट विकलांगता पर 25 लाख और 50% विकलांगता पर 15 लाख क्षतिपूर्ति की जाएगी.
अग्निपथ योजना 2022 से भारतीय सेना को कौन-कौन से लाभ होंगे?
- भारतीय रक्षा विभाग को अग्निपथ योजना 2022 से काफी बचत होगी इस बचे पैसे का इस्तेमाल सेना के आधुनिकरण में हो सकता है.
- अग्नीपथ योजना 2022 के माध्यम से भारतीय सेना को जोशीले बहादुर सैनिक प्राप्त होंगे इससे युद्ध के समय भारतीय सेना को युवा तथा सीनियर में संतुलन का लाभ प्राप्त होगा.
- अग्निवीर ओके सेवा मुक्त होने के बाद अगर भविष्य में किसी युद्ध जैसी आपदा सिटी के लिए ट्रेन सैनिक काफी काम आएंगे तथा भारतीय रक्षक खर्चों में बचत होगी.
- अग्नीपथ योजना 2022 से तैयार अग्निवीर आत्मनिर्भर बनेंगे एवं देश के जीडीपी में योगदान देंगे.
- भविष्य में इस योजना के तहत महिलाओं को भी समान अवसर प्रदान होंगे.
- इस योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करने वीर सैनिक गुणों से भरपूर मजबूत, सशक्त तथा कुशल होंगे जिससे अच्छे राष्ट्र का निर्माण सुनिश्चित होगा.
अग्निपथ योजना 2022 ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अथवा आवेदन प्रक्रिया
भारतीय सेना में प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन अग्निपथ योजना 2022 के माध्यम से किया जाएगा भर्ती प्रक्रिया मोहित के आधार पर शॉर्टलिस्ट तरीके से की जाएगी जैसी भर्ती प्रक्रिया आवेदन के लिए सरकार द्वारा घोषणा की जाती है हम अपनी वेबसाइट पर सूचित करेंगे. (वेबसाइट को फॉलो करते रहे.)
अग्निपथ योजना 2022 से जुड़ी वेबसाइट
अग्निपथ योजना 2022 की समीक्षा
अग्नीपथ योजना 2022 की समीक्षा करने के बाद कह सकते हैं इस योजना से युवा को आत्मनिर्भर बनेंगे साथ ही देश के प्रति सम्मान बढ़ेगा और देश के सेना दलों को बढ़िया बहादुर अग्निवीर नौजवानों की मदद मिलेगी जिससे सेनादल मजबूत होंगे.
ज्यादा तर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
अग्निपथ योजना क्या है?
अग्निपथ योजना रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत की तीनों सेनाओं में अग्नि वीरों को 4 साल तक के लिए भर्ती करने के लिए शुरू की गई है.
अग्निपथ योजना में आयु सीमा क्या है?
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन करता ओकि आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल रखी गयी है.
अग्निपथ योजना में क्वालिफिकेशन क्या है?
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन 10वीं एवं 12वीं पास रखी गई है.
अग्निपथ योजना में 4 साल बाद सेवा निधि कितनी प्राप्त होगी?
अग्निपथ योजना में 4 साल बाद सेवा निधि 10 से 12 लाख रुपए प्राप्त होगा
अग्निपथ योजना में प्रवेश प्रक्रिया किस प्रकार होगी ?
अग्निपथ योजना के तहत प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी
यह भी जरूर पढ़े
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022 | राज्य सरकार योजनाएं