मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 | mukhymantri nishulk nirogi Rajasthan Yojana 2022 | मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 का क्रियान्वयन | मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 के लाभ एवं उद्देश्य | मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की शुरुआत कब से होगी

बीते वर्षों में करो ना महामारी ने दुनिया भर के लोगों को झकझोर कर रख दिया इस बीच गरीब और मध्यमवर्गीय नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसीलिए भारत सरकार द्वारा भी करोना  से निपटने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाए गए और सफलता भी मिली 

गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को कई बीमारियों के  कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसीलिए 1  मई 2022 से बहुत महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 है.  प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य के लिए कर्ज ना लेना पड़े और स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है वैसा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने कहा 1 अप्रैल को इस योजना का ड्राई रन  किया गया और उसमें उत्साहजनक परिणाम मिलने के कारण इस योजना को 1  मई 2022 से प्रदेश में शुरू किया गया मुख्यमंत्री निशुल्क राजस्थान योजना 2022 कैसे क्रियान्वित इंप्लीमेंट होगी, उद्देश्य और लाभ जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

अनुक्रम लपवा

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022

राजस्थान राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को नागरिकों के पास इलाज के लिए पैसे ना होने के कारण इधर-उधर भटकना न पड़े और बीमारियों से घबराए नहीं इसी कारण सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 की शुरुआत की गई है.

इस योजना के तहत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में आईपीडी ओपीडी आवश्यक दवाइयां, स्वास्थ्य जांचे और ऑपरेशन सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे जो मरीज आईपीडी में भर्ती है उनके लिए ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए कि उनको दवा का पर्चा ना लेना पड़े और ओपीडी में मरीज दवाई लेने आते हैं तो संस्थान में उपलब्ध दवाई लिख कर दी जाए और दवा संस्था में उपलब्ध नहीं है तो वैकल्पिक दवाई लिख कर दिए जाए जिससे कि जरूरतमंदों की मदद हो सके.

योजना की शुरुआत करने से पहले एक महीना dry-run किया गया था जिसमें पता चला कि योजना के क्या-क्या बाधाएं आ सकती है और वही नागरिकों के सुझाव को भी शामिल किया गया जिससे लोगों तक मदद पहुंचने में आसानी हो.

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 Summary By Yojana Mitr

योजना का नाममुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022
इनके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्गीय नागरिक 
साल2022 
आवेदनअलग से आवेदन करने की जरुरत नहीं, जरुरी परिचय पत्र के आधार पर पूर्ण निःशुल्क सेवाएं दी जायेंगी
उद्देश्यराजस्थान राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्गीय नागरिको को स्वास्थ्य सेवाए पूर्ण निःशुल्क दी जायेंगी
शुरुआत1 मई 2022 
आधिकारिक वेबसाइट 
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 Summary

राजस्थान प्रदेश के नागरिक यह भी पढ़े

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022: शुरुआत, उद्देश्य, लाभ, पात्रता

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 का उद्देश्य

राजस्थान राज्य के नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा हो और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध हो इसीलिए राजस्थान सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया नागरिकों को अपने इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत ना पड़े और स्वास्थ्य जीवन जिए साथ ही में जरूरतमंद नागरिकों को का निशुल्क इलाज करना योजना का प्रमुख उद्देश्य है.

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 के लाभ

  • मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 के तहत राज्य के नागरिकों को अपना इलाज कराने के लिए ओपीडी एवं आईपीडी में जांच की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 के माध्यम से मरीज अपनी जान जैसे ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर आदि फ्री में करवा पाएंगे.
  • इस योजना का लाभ राज्य के गरीब और मध्यमवर्गीय लोग फ्री में ले पाएंगे.
  • मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से निरोगी रहेंगे जिससे उनका जीवन खुशहाल रहेगा.

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 का क्रियान्वयन (इंप्लीमेंटेशन)

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना राजस्थान राज्य के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराने के लिए है इस योजना अच्छे से क्रियान्वित हो सके इसलिए राजस्थान राज्य के चिकित्सा मंत्री जी ने स्वास्थ्य कर्मियों को इस भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया है उन्होंने कहा कि योजना के प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को अच्छा रखने एवं बीमारियों से दूर रखने के लिए क्रांतिकारी योजना है और साथ ही में सभी स्वास्थ्य कर्मियों, मेडिकल, पैरामेडिकल आदि को इस योजना का सफलतापूर्वक करने के लिए आवाहन किया. 

योजना के प्रारंभ होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक सुनिश्चित व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि प्रदेशवासियों को ‘खर्च रहित-चिंता रहित‘ समस्त आवश्यक दवाइयां, स्वास्थ्य जांचे और ऑपरेशन सुविधाएं पूर्ण निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायें उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त सभी जरूरी अन्य संसाधनों एवं व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 सुविधाएं

राजस्थान राज्य के चिकित्सा मंत्री जी ने बताया कि योजना के अंतर्गत निःशुल्क जांचों में सीटी स्कैन, एमआरआई एवं डायलिसिस और ऑपरेशन सुविधाएं इत्यादि सहित आईपीडी-ओपीडी सभी सेवाएं एवं  दवाये निःशुल्क दी जायेंगी.

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 जरुरी दस्तावज (Documents)

जनआधार कार्ड या आधार कार्ड इत्यादि परिचय पत्र के आधार पर पूर्ण निःशुल्क सेवाएं दी जायेंगी.

ज्यादा तर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 क्या है?

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 प्रदेश में मुफ्त में इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है.

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 की शुरुआत कब से होगी?

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 की शुरुआत 1 मई 2022 से होगी.

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 का उद्देश्य क्या है?

 मुख्यमंत्री निशुल्क निधि राजस्थान योजना का प्रमुख उद्देश्य देशवासियों का मुफ्त में इलाज करना है.

राजस्थान प्रदेश के नागरिक यह भी पढ़े

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन | राजस्थान के बुजुर्ग नागरिकों को फ्री में तीर्थ यात्रा

Leave a Comment