नमस्कार दोस्तों इस article में हम बात करने जा रहे है, वरिष्ठ नागरिको के लिए राजस्थान सरकार द्वारा launch की गयी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022, जो की वरिष्ठ नागरिक यानि जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. वो लोग इस योजना का लाभ ले सकते है.
इस article में हम जानेगे योजना से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी जैसे योजना क्या है, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लाभ एव उद्देश्य क्या है, पंजीकरण कबसे चालू होगा और बुजुर्ग नागरिक तीर्थ यात्रा करने कब जाएंगे.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022
राजस्थान सरकार की देवस्थान कैबिनेट मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत जी द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के शुरुआत के निर्देश दिए गए. वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए 18 हजार यात्री योंको को train और 2 हजार यात्रिओंको विमानों के द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत राजस्थान राज्य के वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ यात्रा करएगी. इस योजना को सफल बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने लगभग 30 करोड़ रुपयों का बजट रखा है. नागरिको इस योजना के तहत वैष्णो देवी, रामेश्वरम, जगन्नाथपुर, तिरुपति, द्वारिका, मथुरा, वृंदावन, गंगासागर, उज्जैन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 summary By Yojana Mitr
योजना का नाम | वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान राज्य के देवस्थान विभाग द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के वरिष्ठ नागरिक |
योजना बजट | 30 करोड़ रूपये |
साल | 2022 |
आवेदन | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | devasthan.rajasthan.gov.in |
उद्देश्य | राज्य के वरिष्ठ नागरिक फ्री में तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाना |
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 का उदेश्य
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 का उदेश्य राजस्थान राज्य के बुजुर्ग व्यक्ति जिनकी उम्र 60 साल हो गयी हो उन्हें बिल्कुल फ्री में देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों जैसे वैष्णो देवी, रामेश्वरम ,जगन्नाथ पुरी आदि का भ्रमण कराना है.
Rajasthan Tirth Yatra Yojana 2022 – मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लाभ
जैसे की हमने बतया है राजस्थान राज्य के नागरिको को इस योजना के तहत देश के विधिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन बिलकुल फ्री में करने का लाभ मिलेगा। इस योजना के लाभ :
- वरिष्ट नागरिक जो अपने आर्थिक तंगी के वजहसे तीर्थ स्थलों के दर्शन करने में अक्षम थे, उनको इस योजना के तहत फ्री में तीर्थ स्थलोंके दर्शन करवयंगे जायेंगे।
- इस योजना के द्वारा तीर्थ स्थलों का भ्र्मण करवाने के लिए नागरिकों के खानपान, जलपान और रहने की व्यवस्था बिल्कुल फ्री में की जाएगी।
सितंबर 2022 से राजस्थान के नागरिकों को फ्री में यात्रा कराने के लिए दिए गए निर्देश
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए तीर्थ स्थानों की सूची
रेल द्वारा-
- रामेश्वरम-मदुरई
- जगन्नाथपुरी
- तिरुपति
- द्वारकापुरी-सोमनाथ
- वैष्णोदेवी-अमृतसर
- प्रयागराज-वाराणसी
- मथुरा-वृंदावन
- सम्मेदशिखर-पावापुरी
- उज्जैन-ओंकारेश्वर
- गंगासागर (कोलकाता)
- कामाख्या (गुवाहटी)
- हरिद्वार-ऋषिकेश
- बिहार शरीफ
- वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु)
हवाई जहाज द्वारा
- पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल)
नोट: ऊपर दी गई सूची में देवस्थान विभाग द्वारा कुछ स्थानों को आवश्यकता अनुसार बाद में भी सम्मिलित अथवा कम किया जा सकता है.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 यात्रा पर जाने के लिए पात्रता क्या है?
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अंतर्गत आवेदक को निम्नलिखित शर्तें पूरी करने होंगी
- आवेदन करता राजस्थान का मूल निवासी हो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु का हो 60 वर्ष आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 को आधार मानकर की जाएगी और थरावे दत्त का जन्म 1 अप्रैल 1962 से पूर्व का हो
- अभी आवेदन करता आयकर दाता ना हो
- आवेदक द्वारा पूर्व में देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ न उठाया हो.
- इस योजना के अंतर्गत पूर्व में यात्रा न किए जाने संबंधी आशय का स्वघोषणा पत्र यात्री को देना होगा यदि किसी भी समय यह पाया गया कि यात्री द्वारा इस शर्त का उल्लंघन किया गया है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
- भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे.
- यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टीबी कन्जेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, Coronary अपर्याप्त, Coronary thrombosis मानसिक व्याधि, संक्रामक कृष्ठ आदि से ग्रसित ना हो.
- आवेदन करता नहीं कोविड-19 कि टीकाकरण की दोनों डोज लगा होना स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त होगा.
- वरिष्ठ नागरिक को आवेदन पत्र के साथ चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह व्यक्ति प्रस्तावित यात्रा हेतु शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम है. (यह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरते समय अपलोड किया जाना है) (चिकित्सा पत्र की कॉपी आप नीचे दिए गए इंपॉर्टेंट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं)
- केंद्र सरकार /राज्य सरकार/ केंद्र व राज्य सरकार के उपक्रम स्थानीय निकाय से सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी एवं उनके जीवन साथी यात्रा के पात्र होंगे इसके साथ-साथ प्रदेश के भारत के सैन्य बोलो अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों की सैनी सेवानिवृत्त संबंधित राजस्थान राज्य के पात्र वरिष्ठ जन भी यात्रा में सम्मिलित किए जा सकते सकेंगे किंतु उक्त सेवा के सेवानिवृत्त कर्मचारी अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ जन योजना के अन्य शर्तों की पूर्ति करने पर ही यात्रा के लिए पात्र होंगे इस श्रेणी के आवेदन आवेदक आयकर दाता नहीं होने चाहिए.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 अपात्रता
- ऐसा व्यक्ति जिसने देवस्थान विभाग की इस योजना में पूर्व में यात्रा कर ही रखी हो या जिस जिसका लॉटरी में चयन हो जाने के बावजूद स्वैच्छिक रूप से यात्रा पर नहीं गया हो वह व्यक्ति इस वर्ष यात्रा हेतु पात्र नहीं होगा.
- यदि यह पाया गया कि आवेदक यात्री ने असत्य जानकारी देकर या किसी ऐसे तत्वों को छुपाकर आवेदन किया है जो उसे अन्यथा यात्रा हेतु अयोग्य बता देते हैं तो उसे किसी भी समय योजना के लाभों से वंचित किया जा सकता है.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )
इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए और क्या पात्रता होनी चाहिए, चलिए जानते है.
- सर्वप्रथम जो आवेदक का राजस्थान का निवासी होना जरुरी है.
- आवेदक की उम्र 60 साल या 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आधारकार्ड ( AADHAR CARD )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास का प्रमाण पत्र
योजना का लाभ लेने के लिए इन सभी शर्तो को पूरा करना जरुरी है.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Registration Varishtha Nagrik Tirth Yatra Yojana
योजना का लाभ लेने के लिए योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी है, यह प्रकिर्या जून 2022 से शुरू की जाएगी। लाभार्थी को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा।
- आवेदन देवस्थान विभाग के पोर्टल पर दिए लिंक के माध्यम से केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.
- सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद योजनाये पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने देवस्थान विभाग की योजनाओ की लिस्ट खुल जाएगी, इसमें से वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना साल 2022 के तहत आवेदन पर click करना है.
- आवेदक उसके साथ जाने वाले सहायक अथवा पति-पत्नी दोनों के पास जन आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए.
- आवेदन पत्र में अपनी पसंद के 3 तीर्थ स्थल व रहित क्रम (प्रेफरेंस) में अंकित किए जाए.
- आवेदन के उपरांत उसके प्रिंटेड प्रति सुविधा हेतु रख ले.
नोट – आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पूर्व ही जनाधार हेतु पंजीकरण की कार्यवाही पूरी कर ले इससे आवेदक को फोटो व दस्तावेज अपलोड करने व अन्य विवरण भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए चयन की प्रक्रिया कैसे होगी?
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए यात्रियों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा.
- लॉटरी निकालते समय आवेदक के साथ उसकी पत्नी अथवा पति या सहायक को एक मानते हुए लॉटरी निकाली जाएगी एवं लॉटरी में चयन होने पर यात्रा के लिए उपलब्ध सीटों में से उतनी संख्या कम कर दी जाएगी.
- रेल एवं हवाई यात्राओं की लॉटरी एक साथ निकाली जाएगी सबसे पहले हवाई यात्रा हेतु लॉटरी निकाली जाएगी उसके उपरांत शेष में से रेल यात्रा हेतु यात्राओं का चयन किया जाएगा
- केवल वह व्यक्ति ही जिसका चयन किया गया है यात्रा पर जा सकेगा वह अपने साथ अन्य किसी व्यक्ति को नहीं ले जा सकेगा.
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिए लाभार्थियों की सूची
चाइनीस यात्रियों एवं प्रतीक्षा सूची को देवस्थान विभाग के पोर्टल जिला नोटिस बोर्ड पर एवं अन्य ऐसे माध्यम में से जो उचित समझे जाएं प्रसारित किया जाएगा
अपनी आवेदन स्तिथि कैसे जाने | How to check Registration status Varishtha Nagrik Tirth Yatra Yojana
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद योजनाये पर क्लिक करे.
- अब आपको आवेदन की स्थिती पर click करके अपनी आवेदन स्तिथि जान सकते है.
Contact Information
हमने अपने इस लेख के माध्यम से राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा इमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
- Helpline Number – 0294-2524813 (Office), Mobile No.: – 8696917101
- Email – dc.devasthan@rajasthan.gov.in
Important Links –
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए चिकित्सा पत्र download
चिकित्सा पत्र download करने के लिए – (यह Click करे)
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए सरकार द्वारा जारी कि गया विवरण Document
विवरण Document download करने के लिए – (यह Click करे)
ज्यादा तर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 की अधिकारी वेबसाइट क्या है
योजना की वेबसाइट devasthan.rajasthan.gov.in है
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 की आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 की आवेदन प्रक्रिया जून 2022 से शुरू होगी
राजस्थान राज्य सरकार ने कुल कितने बुजुर्ग नागरिकों को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा है
राजस्थान राज्य के देवस्थान विभाग द्वारा लगभग 20000 स्त्री- पुरुषों को यात्रा पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है
राजस्थान के नागरिक यह भी जरूर पढ़े.
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022 | राजस्थान सरकारी योजना
Information is Good, Keep it up
Thank You!